जादूगर ओपी शर्मा का जादू देखने उमड़े जयपुर के लोग

समीर अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर के बिड़ला सभागार में इन दिनों जादूगर ओपी शर्मा जूनियर के शो देखने वाले परिवारों की लाइन लगी है। परिवारिवारिक माहौल में जादूगर शर्मा जयपुर के लोगों से मुखातिब होकर भरपूर मनोरंजन एवं हास्य के साथ अनेक करतबों से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। जादूगर ओपी शर्मा जूनियर एक अंतरराष्ट्रीय मनोरंजनकर्ता, लोकप्रिय जादूगर और अपने फन के प्रसिद्ध मास्टर हैं। शर्मा भारत के सबसे महान और सबसे तेज जादूगरों में से एक हैं। अपने मंत्रमुग्ध करने वाले जादू के शो के माध्यम से आपको एक पूरी नई दुनिया में ले जाते है जहां कुछ भी असंभव नहीं लगता। 

जादूगर ओपी शर्मा ने जयपुर में 3 जून से रोजाना तीन शो में मनोरंजन की शुरुआत की है, जिनका शो अपनी सुविधा अनुसार देखने के लिए जयपुर के लोग ऑनलाइन बुकिंग कराकर बेफिक्र होते हुए बिड़ला सभागार में पहुँच जाते हैं। जहाँ बच्चों सहित पूरे परिवार के लिए एन्जॉय आवर्स मिलता है, जिसमें मंत्रमुग्ध होकर जादुई दुनिया में खो जाते हैं। 

जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का जयपुर से बहुत खास रिश्ता है। वे जयपुर के हर शो को खास बनाकर लोगों के सामने प्रजेंट करते हैं। पूरे हॉल में शो शुरू होते ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हंसी के फवारे छूटने लग जाते हैं। बड़े जहाँ आश्चर्य से देखते हैं वहीँ युवा व बच्चे यहाँ जमकर एंजॉय करते हैं। जादूगर शर्मा एक के बाद एक करतब दिखाकर हॉल में उपस्थित लोगों को तालियां बजने के लिए मजबूर कर देते हैं। मनोरंजन के लिए टिकिट लेने की सुविधा शो टाइम एवं एडवांस बुकिंग भी बिड़ला सभागार में उपलब्ध है।