पर्यावरण दिवस पर टोंक में जागरूकता रैली निकाली

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की उपस्थिति में पर्यावरण सुरक्षा व वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली निकाली गई

डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक ने जानकारी दी कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले वन विभाग के सहयोग और समन्वय के साथ बढते प्रदूषण के गंभीर परिणामों पर ध्यान केन्द्रित करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए बडे पैमाने पर लोगों को प्रेरित करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन मुख्य मार्ग, टोंक में जागरूकता रैली निकाल किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलिथीन उन्मूलन पर उपस्थित आमजन व छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

डॉ. अंसारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये एवं सभी को इस पुनीत कार्य के लिये प्रेरित करना चाहिये। जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहें है, हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे है। हर साल प्रदूषण के मामलें में बढ़ोतरी हो रही है। यदि हम अभी से नहीं चेते तो आने वाले कुछ सालों में स्वच्छ वायु में श्वास लेने के सिर्फ पहाड़ और जंगल ही बचे रह जाएंगे। प्रदूषण लगातार हमारी सांसे कम कर रहा है। नये पैदा होने वाले कई बच्चों पर इसका असर भी दिख रहा है। आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को ऐसा प्रण लेना चाहिये जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु देने में मददगार हो सके।