नालों की सफाई की पोल आई सामने, नाराज हुई महापौर मुनैश गुर्जर

हैरिटेज निगम महापौर ने नालों की सफाई को लेकर किया दौरा, ठेकेदार व एईन को नोटिस

समीर अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज मानसूनी बरसात के दौरान नालों के उफान से पैदा होने वाले हालातों को लेकर कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है । इसी के चलते महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर व आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत लगातार नालों की सफाई की जमीनी हकीकत से रूबरू होकर जरुरी दिशा निर्देश नालों की सफाई को गति दे रहे हैं।

पिछले पांच दिनों से शेखावत ने हैरिटेज निगम क्षेत्र के मुख्य नालों की सफाई के हालात जाने जिससे कार्य में तेजी आई है। महापौर श्रीमती मुनैष गुर्जर ने अचानक ही मुख्यालय में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एसके वर्मा, उपायुक्त हवामहल-आमेर जोन सुरेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता चरण सिंह मीणा व समस्त अधिशाषी अभियन्ताओं को बुलाया व नालों की सफाई का निरीक्षण करने निकली।

श्रीमती गुर्जर जलेबी चौक से होते हुए ब्रहापुरी थाने के पास खुले नाले के पास रूकी व इस नाले में सफाई शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एसके वर्मा से बोली ’’कब साफ करवाओगे नाले, बारिश आ जायेगी तब’’ । थाने के कोने पर नाले के अन्दर सीवर लाईन जुड़ी होने के कारण बदबु आने पर श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिये कि जिसने यह सीवर लाईन जोड़ी है उसका चालान काटो।

नागरिकों ने श्रीमती गुर्जर से आग्रह किया कि वे एक बार आत्रेय फार्म बावड़ी के भी हालात देख लें तो वे आभारी रहेगें इस पर श्रीमती गुर्जर उनके साथ बावड़ी देखने पहुॅंचीं। बावड़ी में हरी-हरी काई तैर रही थी व पानी काफी गन्दा व मटमैला सा हो रखा था। कालोनीवासियों द्वारा नालियों का गन्दा पानी बावड़ी की दीवार में सुराख कर बावड़ी मे डाला जा रहा था। इस पर श्रीमती गुर्जर ने बावड़ी की मरम्मत करवाने व गन्दे पानी की निकासी हेतु नाली आदि बनवाने व बावड़ी के पास भवन निर्माण सामग्री का मलबा डालने वाले व्यक्ति का चालान करने व कैरिगं चार्ज वसूलने के निर्देश दिये। 

गुर्जर घाटी के नाले में कचरा व पास में मलबा पड़ा देख उन्होंने सीएसआई को डांट लगाई व कहा कि यह आपको दिखता नहीं है क्या व निर्देश दिये कि नाले में से कचरा साफ करवाओं व मलबा डालने वाले का चालान काटो व कैरिगं चार्ज वसूलो। यह निर्देश देकर श्रीमती गुर्जर अधिकारियों के दल के साथ नागतलाई नाले पहुॅंचे। यहाॅं महापौर व अधिकारियों को नाला सफाई के लिये आया देख स्थानीय पार्षद व पुजारी ने महापौर व अधिकारियों साफा पहना कर स्वागत किया व नागतलाई नाले व आस-पास की सफाई कार्य शुरू करवाने को लेकर आभार प्रकट किया। श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य एवं गैराज आशीष कुमार को निर्देश दिये कि वे नाग तलाई नाले व शास्त्री नगर के नालों की सफाई हेतु जरुरी संसाधन मुहैया करवायें ।