पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकारों से की जा रही अभद्रता पर की शिकायत
www.daylife.page
जयपुर। पत्रकारों के एक संगठन द्वारा आईपीएस डीसीपी उत्तर को एक पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता की शिकायत की गई । 3 जून को जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाई गई दुपहिया वाहन चालक हेलमेट की मुहिम के दौरान रामगंज थाना के पुलिसकर्मी द्वारा खबर की कवरेज करने जा रहे पत्रकार से अभद्रता की गई। जिसके बारे में सभी पत्रकारों ने इस विषय में आला अधिकारियों को अवगत कराने के लिए आईपीएस डीसीपी उत्तर राशि डोगरा डूडी से मुलाकात की गई और रामगंज थाना के पुलिसकर्मी गिरधर सिंह द्वारा पहले भी कई पत्रकारों से अभद्रता की गई थी और 3 जून को भी पत्रकार से अभद्रता की गई थी शिकायत करी।
जिस पर डीसीपी उत्तर ने तुरंत संबंधित थानाधिकारी को इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा और पुलिसकर्मी गिरधर सिंह को इस बारे में ताकत किया की आगे से किसी भी पत्रकार से उनके द्वारा अभद्रता न की जाए। इस मौके पर पत्रकार शैख अबरार अहमद, पत्रकार बाबू अंसारी, डॉक्टर खालिद जयपुरी, इकराम खान, मुहम्मद ताजुद्दीन, आदिल खान, जहीरउद्दीन, आमिर बैग, रिज़वान खान, अज़हर उद्दीन, मुजफ्फर अली, दानिश खान मौजूद रहे।