स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुंह मोड़ो : अग्रवाल

आज से 500 रुपए की सब्सिडी चालू 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। एक निजी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुंह मोड़ो, यह शब्द अग्रवाल ने खोरा रॉड पर स्थित गैस एजेंसी में विश्व पर्यावरण दिवस पर उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 

अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण शिक्षा एक पुनीत कार्य है, जिसे करके एवं उसके मार्ग पर चलकर वर्तमान के साथ भविष्य को सुंदर बना सकते हैं, मानव की अनेक त्रासदियों से रक्षा कर सकते हैं, प्राकृतिक आपदाओं को कम कर सकते हैं, विलुप्त होते जीव-जंतुओं व पादपों की प्रजातियों की रक्षा कर सकते हैं और जल, वायु एवं भूमि को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। 

अग्रवाल ने अपने अंदाज में कहा कि वृक्ष है इस पर्यावरण के आभूषण, इनसे होता दूर प्रदूषण, पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान, पर्यावरण दिवस पर गैस एजेंसी मनोहरपुर द्वारा वृक्षरोपण कार्यक्रम और एलपीजी पंचायत  और पौधे वितरण  का  आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आज से 500 रुपए की सब्सिडी चालू हो गई है। इस अवसर पर ज्ञानवीर, अमित कुमार, सोनू कुमार, मोहन लाल आदि एजेंसी का स्टाफ सहित कई उपभोक्ता उपस्थित थे।