हस्तशिल्प का विकास व मार्केटिंग हमारी प्राथमिकता : राजीव अरोड़ा


www.daylife.page

जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने अजमेरी गेट, जयपुर स्थित राजस्थली एम्पोरियम में हस्तशिल्प के विकास एवं राजस्थली एम्पोरियम के पीपीपी मोड पर संचालन के लिए जयपुर के प्रमुख हस्तशिल्प व्यवसायियों एवं विशेषज्ञों के साथ बैठक की। राजसिको की प्रबन्ध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जयपुर के प्रमुख हस्तशिल्प व्यवसायीयों सिल्वर आर्ट के मनोज अग्रवाल, बरड़िया ग्रुप के सुरेन्द्र बरड़िया, हैण्डीक्राफ्ट हवेली के अनिल अग्रवाल, डिजाइनर हिम्मत सिंह, चरण स्पर्श की फाउन्डर श्रीमति माया ठाकुर, कलानिधि के रितेश माहेश्वरी इत्यादि द्वारा बैठक में भाग लिया गया। 

राजसिको का राजस्थली एम्पोरियम शहर की प्राईम लोकेशन अजमेरी गेट, एम.आई रोड़ पर स्थित है जो कि जयपुर में आने वाले देशी व विदेशी पर्यटको व ग्राहको के लिए हस्तशिल्प उत्पादों के क्रय का प्रमुख आर्कषण केन्द्र है। अध्यक्ष अरोड़ा ने सभी प्रमुख आगन्तुको से राजस्थली की लाभप्रदता बढाने एवं दस्तकारों को अधिकाधिक विपणन सहायता देने के लिये सबसे चर्चा कर सुझाव मांगे। 

अरोडा द्वारा एम्पोरियम को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए संचालन अवधि, एम्पोरियम के नवीनीकरण, देय शुल्क, कैफेटेरिया, राजसिको द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं एवं निविदा की शर्तो इत्यादि विषयो पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा सभी हस्तशिल्प व्यवसायियों व डिजाइनरों को अपने लिखित सुझाव दिनांक 15 जून 2023 तक भिजवाने हेतु आग्रह भी किया गया ताकि राज्य के इस प्रतिष्ठित हस्तशिल्प बिक्री केन्द्र का बेहतर ढंग से संचालन किया जा सके। समस्त प्रतिभागियों द्वारा अरोड़ा की इस नवीन सोच की प्रशंसा की गई। उन्होने राज्य के हस्तशिल्प उत्पादो के उत्थान हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।