सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील प्रताप सिंह ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति व संस्तुति से शिवाकांत पाठक को उत्तराखंड, श्रीप्रकाश कायस्थ को आसाम, डॉ शहनवाज खान, श्रीराम व्यास, बी के सिंह, राजेश दुबे, प्रमोद चौटाला अजीत प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह वह शत्रुंजय सिंह को संपूर्ण भारत के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत करते हुए आशा व्यक्त की है कि यह महानुभाव पत्रकार प्रेस एसोसिएशन को शीघ्र ही गतिशीलता प्रदान करते हुए पत्रकारों के हित में संगठन को मजबूत बनाने का कार्य जिम्मेवारी के साथ करेंगे।
महत्वपूर्ण पदों पर उपरोक्त सभी पत्रकारों को नियुक्ति पर बधाई देते हुए अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह अलवर व अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी एडवोकेट राजेंद्र मोदी ने भी सबसे उम्मीद की है कि वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वच्छ पत्रकारिता के लिए पत्रकारों व देश के हित में कार्य करेंगे।