दसवीं में श्रुति ने मारी बाजी, क्षेत्रवासियों ने किया सम्मान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड की इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ बिदारा उपसरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार प्रजापत,शशिकांत शर्मा,विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर,ऋषि राज शर्मा आदि ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 के परिणाम में 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अतिथियों व क्षेत्र वासियों ने श्रुति शर्मा पुत्री ताराचंद शर्मा को साफा,माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर,सहायक प्रशासनिक अधिकारी ताराचंद शर्मा ने  बताया की श्रुति बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी है रोज 5-6 घंटे अध्ययन करते हुए हिंदी में 93 अग्रेजी में 94 विज्ञान में 98 गणित में 97 संस्कृत में 94 सामाजिक विज्ञान में 94 अकं हासिल किये।

मेधावी विधार्थी श्रुति शर्मा पूर्व राष्ट्रपति,महान वैज्ञानिक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को प्रेरणास्त्रोत मानती है तथा अपनी सफलता का श्रेय पिता-माता,शिक्षकों व परिवारजनों को दिया। इस अवसर पर अंजू शर्मा,अंबिका शर्मा, शगुन शर्मा,वासुदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।