नई दिल्ली। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने बालासोर शहर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले 280 यात्रियों और गंभीर रूप से घायल करीब 900 लोगों के जल्द स्वस्थ होने पर शोक और संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह हादसा देश में रेल हादसों के इतिहास में सबसे भयावह और भीषण हादसा है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए- ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन ट्रेनें एक साथ टकराईं और यह देखना असंभव है कि कई लाशें बोगियों में फंसी हुई हैं और बोगियों को काटकर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले की बात है कि रेल मंत्री इस बात पर अपनी थपकी दे रहे थे कि हमने कार के नाम पर ऐसी तकनीक लगा दी है कि अब गंभीर रेल हादसों को रोका जा सकता है। तीन ट्रेनों का आपस में टकराना कोई हादसा नहीं बल्कि मानवीय लापरवाही का सबसे घिनौना रूप है- इसकी जांच होनी चाहिए।
डॉ. इलियास ने मांग की कि रेल मंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के छात्र संगठन फ्रेटरनिटी मुवमेंट की एक टीम उड़ीसा के बालेशवर में जहां ट्रेन हादसा हुआ है वहां पहुंच चुकी है तथा स्थानीय लोगों और प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रही है। (प्रेस नोट)