हैरिटेज निगम आयुक्त ने होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिये

सम्पत्ति विरूपित करने वालों के विरूद्व एफ.आई.आर दर्ज करवायें

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त अवैध विज्ञापन,बैनर व पोस्टर आदि तुरन्त हटाने की कार्रवाई करें। शेखावत ने अपने आदेश में राजकीय सम्पत्तियों को विरूपित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तुरन्त एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु भी निर्देशित किया है।

उपायुक्त राजस्व श्रीमती सरोज ढाका ने बताया कि चारों जोन में अवैध  विज्ञापन, पोस्टर, बैनर, होर्डिगं आदि हटाने हेतु 2 लोडिगं वाहन तैनात किये गये हैं ।

श्रीमती ढाका ने बताया कि जोन उपायुक्तों को की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन हैरिटेज निगम आयुक्त को भेजनी होगी । आयुक्त द्वारा इकजाई रिपोर्ट निदेशक, स्वायत्त शासन को भेजी जायेगी ।