पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों से अपनी दुनियां जन्नत जैसी : महापौर मुनेश गुर्जर


www.daylife.page  

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को नवलखा स्टेडियम आमेर में हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर व आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के सान्निध्य में विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया।

श्रीमती गुर्जर व आयुक्त शेखावत सहित पार्षदों ने स्टेडियम परिसर में पौधारोपण किया व परिडें बांधें। इस अवसर पर महापौर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हमें पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों से पे्रम करना चाहिये व उनका संरक्षण करना चाहिये अगर हमने पर्यावरण को संरक्षित रखने पर ध्यान नहीं दिया तो हम पक्षियों की चहचहाट सुनने को तरस जायेगें।

उन्होेंने कहा कि पेड़-पौधें एवं पशु-पक्षी हमारे जीवन को खुशहाल रखने के लिये रात-दिन मेहनत करते है। इनसे ही अपनी दुनियां जन्नत जैसी हैं।

स्टेडियम के परिवेश को छायादार बनाने हेतु श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिये कि वे स्टेडियम के चारों तरफ छायादार व फलदार पौधों का रोपण करवायें। उन्होंने संकल्प दिलवाया कि हम अपनी शादी की वर्षगांठ व जन्म दिन पर एक पौधा लगायें। उन्होंने कोरोना काल में पेड़ों की कमी की वजह से आक्सीजन की कमी की याद दिलाई व घोषणा की कि निगम प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा उपलब्ध करवायेगा व साथ ही आह्वान किया कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाये व उसे अपने बच्चे की तरह सेवा कर पेड़ तैयार करने का संकल्प ले।

आयुक्त शेखावत ने कहा कि अब हममे से प्रत्येक को प्रकृति के सभी अंगों के संरक्षण हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी अपने घर में किचन गार्डन व पौधों हेतु ग्रीन बैल्ट हेतु जगह रख कर व मौहल्ले व उधानों में वृक्षारोपण कर व जीव जन्तुओं की सेवा कर निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मानव ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते हुए धरती पर से जंगलों का निरन्तर सफाया करने से परिस्थितिकीय असंतुलन पैदा हो गया है जिसकी वजह से हम कभी असमय औलावृष्टि, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, आंधी तुफान व भुकम्प और अनेक महामारियों का सामना कर रहे हैं। अतः हमें अपनी आवश्यकताएं कम करनी होगी, प्लास्टिक का उपयोग दैनिक जीवन से घटाना होगा व पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों का ख्याल रखना होगा क्योंकि इनकी वजह से जीवन चक्र व खाध श्रंखला संधारित होती है।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती अंजली ब्रहाभट्ट, भूपेन्द्र मीणा, हनुमान गुर्जर ,पूरण मल सैनी, समाज सेवी जगदीश बागड़ी, पर्यावरण कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम जैन सहित सीफार संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सीफाॅर संस्था के द्वारा बनायी गयी क्लाईमेट सब कमेटी के कार्यकर्ताओं  ने टीला नं. 5 जवाहर नगर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल निगम की उधान शाखा के सहयोग से वृक्षारोपण किया। समिति की रेणू बैरवा, फूलवती देवी, सायरा बानो, सीफार की मधु चैहान व निगम के कर्मियों ने कच्ची बस्तियों में लोगों को शपथ दिलाई कि वे अपने आस-पास के स्थान को साफ रखें।