"हां हमने मां का दूध पिया है" बैनर लगाकर करेंगे प्रदर्शन : चौधरी

 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर फुलेरा जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर आगामी 25 तारीख को मोखमपुरा महापड़ाव का खुलकर समर्थन करते हुए पूर्व सांसद डॉ हरि सिंह के पुत्र व फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे विद्याधर चौधरी ने कहा कि महापड़ाव को लेकर दूदू विधायक बाबूलाल नागर द्वारा दी गई खुली चुनौती से हम घबराने वाले नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री के सलाहकार होने के बावजूद इस प्रकार का घमंड दिखाना सरकार को सीधे तौर पर कठघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं। 

क्षेत्र के साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांभर -फुलेरा जिले के हकदार हैं और यह हक की लड़ाई हमारी जारी रहेगी। उन्होंने नागर को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि हमने अपनी मां का दूध पिया है इसकी याद दिलाने की जरूरत नहीं है। नागर द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी व बयान के लिए सांभर फुलेरा की जनता के बीच आकर सार्वजनिक रूप से से खंडन करें, माफी मांगें। आगामी 25 तारीख को 50 हजार लोग छाती पर बैनर लगाकर "हां हमने अपनी मां का दूध पिया है" के साथ प्रदर्शन करेंगे। 

मोखमपुरा महापड़ाव को सफल बनाएंगे और आजादी से पहले जो हमारे जिले की मांग चल रही है उसका हक भी लेकर रहेंगे। आगामी 25 तारीख को महापड़ाव के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापार महासंघों, सामाजिक संगठनों, साधु संत और महंत के अलावा फुलेरा विधानसभा क्षेत्र गणमान्य लोगों की ओर से भी खुला समर्थन दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मानाराम ठोलिया व जोबनेर के पूर्व चेयरमैन फूलचंद मीणा सहित अनेक ने महापड़ाव में शामिल होने की घोषणा की है।