ईद आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को मज़बूत बनाती है

ईद स्नेह मिलन समारोह सम्पन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय चिकित्सालय ताला के ड़ॉ रिज़वान अहमद ने कहा कि कोई भी त्यौहार हो आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता हैं, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को मज़बूत बनाकर देश हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे, यह शब्द डॉ रिजवान अहमद ने एकता की मिसाल, त्याग, समर्पण और बलिदान के 3 दिवसीय त्यौहार ईद उल अजहा पर आयोजित ईद स्नेह मिलन समारोह में कहे!

सीएचसी इंचार्ज डॉ विजय बासनिवाल ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा को प्रगाढ़ करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योकि भारत देश की ख़ुशहाली के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी हैं इससे अपनापन बना रहता हैं। 

डॉ आर.एस. दाँतोनिया ने शायराने अंदाज़ में कहा कि हर ख़्वाहिश हो मंजूर ए ख़ुदा, मिले हर कदम पर रजा ए ख़ुदा, फ़ना हो लब्ज ए गम यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत ए ख़ुदा। स्टाफ ने एक दूजे को ईद की मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। 

इस अवसर पर डॉ राधेश्याम दाँतोनिया, सीएचसी इंचार्ज डॉ विजय बासनिवाल, डॉ सुरेंद्र गुर्जर, डॉ अंकिता खींचि, मनोज कुलदीप, नाहरसिंह ऑफिसर,  श्रीकृष्ण नरसिंह ऑफिसर, सुनील कुमार वर्मा लैब टेक्नीशियन आदि उपस्तिथ थे।