पालिका सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ मे बिजली कनेक्शन भी कराए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तीसरी आंख केमरो को लगाने जा रही है इससे कस्बेवासी ख़ुश होंगे। 

जनता का कहना है कि करीब 5 महीने से लाइटें गुल पड़ी हुई है ओर चारो ओर अंधेरा पसरा हुआ है लोगों को अंधेरे से निकलना पड रहा है। ऐसे में लाइट चालू नही होने के कारण से जल्दी सुबह सवेरे उठ कर वॉकिंग करनी वाली महिलाएं पुरुष को अंधेर से निकलना पड़ रहा है। नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर खंभों पर लाइट लगा दी है। लेकिन अब तक लाइट चालू नहीं हुई है ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद है।चोरियों में बढ़ोतरी हो रही है। महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। जिससे कि लोगों का कहना है कि नगरपालिका को लाइटों को पहले चालू करवाना चाहिए और कैमरे भी चालू हो जिससे साफ और सटीक निगरानी हो सके। क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गहरा अंधेरा छाया रहता है जहां से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

क्या कहते है नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता

अभियंता पूरणमल कुमावत का कहना है की बिजली विभाग द्वारा नगर पालिका को डिमांड नोटिस भेजेगे तब लाइटों का पेमेंट जमा होगा और जल्द ही लाइट  चालू कर दी जायेगी।

बंद लाइटों से छाया अंधेरा

बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत का कहना है कि तीन दिवस में नगर पालिका को बिजली विभाग के द्वारा डिमांड नोटिस दे दिया जाएगा।