51 कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन

श्रीमद् भगवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के समीप रुण्डल में सन्त श्री 1008 बाबा बालक दास महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जमदग्नि आश्रम के महंत श्री रविदास महाराज के सानिध्य में  चल रहे सप्तदिवसीय 51 कुण्डात्मक महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। महायज्ञ के आचार्य अयोध्या धाम से महान्त श्री श्री 108 गणेश दास महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके कार्यक्रम की पूर्णाहुति करवाई।

सहायक आचार्य वैदिक नवीन शास्त्री,यज्ञब्रह्मा वैदिक सुरेश शर्मा खेजरोली,प्रधान अर्चक राहुल शर्मा ने बताया कि पूर्णाहुति कार्यक्रम से पूर्व प्रातः सवा आठ बजे बालक दास महाराज की मूर्ति की स्थापना त्रिवेणी धाम से खोजीपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 रामरीछपालदेवाचार्य महाराज की मौजूदगी में प्रधान यजमान शिवपाल यादव,एंव कैलाश सैनी के द्वारा हुई। कार्यक्रम में परमानंद धाम से प्रहलाद दास, हरीदास,आदि अनेको साधु संतों की मौजूदगी महायज्ञ की पूर्णाहुति सवा गयारह बजे करवाई। अब तक का सम्पूर्ण भंडारे का आयोजन प्रधान यजमान शिवपाल यादव, एंव कैलाश सैनी ने करवाया।

श्रीमद् भगवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। कथा वाचक महान्त श्री श्री 108 गणेश दास  जी महाराज (अयोध्या वाले) महाराज ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे।"पानी परात को हाथ छूवो नाही, नैनन के जल से पग धोये।"योगेश्वर श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा जी की आवभगत में इतने विभोर हो गए के द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अंग लिपटाकर जल भरे नेत्रो से सुदामा जी का हाल चाल पूछने लगे। 

उन्होंने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में धन दौलत आड़े नहीं आती।आचार्य ने सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया 'स्व दामा यस्य स: सुदामा' अर्थात अपनी इंद्रियों का दमन कर ले वही सुदामा है। मौके पर श्रद्धालुओं ने ध्यान पूर्वक कथा का श्रवण किया।

भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा का वाचन हुआ तो मौजूद श्रद्धालुओं के आखों से अश्रु बहने लगे।उन्होंने कहा श्री कृष्ण भक्त वत्सल हैं सभी के दिलों में विहार करते हैं जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की कथा के दौरान बीच बीच में मण्डली द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई।श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर एवं कृष्ण एवं सुदामा के मिलन की झांकी का दृष्य देख पण्डाल में मौजूद समस्त भक्तगण भाव विभोर हो गये। अद्भुत झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक स्वर में राधे- कृष्ण के जयकारों से पण्डाल गुंजायमान हो उठा। ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि मनुश्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करे क्यों कि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौडे चले आते हैं। 

गृहस्थ जीवन में मनुश्य तनाव में जीता है जब कि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ। संतोष सबसे बडा धन है। सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी उन्होने कभी उनसे सुख साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की।लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गये चावलों में भगवान श्री कृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सबकुछ प्रदान कर दिया। जैसे ही कथा पंण्डाल में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा के मिलन का सजीव चित्रण करती हुई झांकी प्रस्तुत की गयी तो पूरा पण्डाल भाव विभोर हो गया और लोग भगवान श्री कृष्ण की जय-जय कार करने लगे। श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कथा जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही थी आयोजकों का उत्साह बढ़ता उतना ही जा रहा था।

उन्होंने श्रोताओं से कहा की नियमित सात दिन तक कथा सुनने से जन्म जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। सप्ताह भर की कथा का सारांश में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाकी दिन की कथा नहीं सुन पाए हैं उन्हें इस कथा का श्रवण करने से पूरी कथा सुनने का पुण्य लाभ प्राप्त हो सकता है। भागवत कथा के समापन पर सन्तो के बाग के सेवको ने बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लिया। अंतिम दिन गणेश दास जी महाराज (अयोध्या वाले) ने गुरु भक्ति की कथा बताई। गणेश दास जी महाराज (अयोध्या वाले) ने कहा कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है।गणेश दास जी महाराज (अयोध्या वाले) ने कहा कि कलयुग में  गुरु भक्ति करने से पापों का नाश होता है। गणेश दास जी महाराज (अयोध्या वाले) ने कहा कि जब सत्संग में जाएं तो सिर्फ कान न खोलें बल्कि आंख भी खोल कर रखें। 

मनुष्य को आत्मचिंतन और आत्म साक्षात्कार की आवश्यकता है। कथा केवल सुनने के लिए नहीं है बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें इसका अनुसरण करें। भगवत भजन करने से स्वयं तो आत्मविश्वासी होता ही है, दूसरों में भी विश्वास जगता है। आत्मविश्वास में कमी आने पर हम हर प्रकार से संपन्न होते हुए भी हमें कार्य की सफलता पर संशय रहता है। समापन के अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन अपने से बड़ो का आदर करें, सूर्य को अर्घ्य अर्पण करें, भगवान को भोग लगाएं, गाय को रोटी दें और अपने आत्मविश्वास को हमेशा कायम रखें। अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अच्छे कार्यों के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने भगवत गीता के प्रथम और अंतिम श्लोक के साथ इस कथा का समापन किया। भजन मंडली ने कथा के दौरान सुमधुर भजनों और चौपाइयों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। 

कथा के अंत में फूलो की होली व शुकदेव विदाई का आयोजन किया गया। सन्तों के बाग ने फूलो की होली में बहुत आनंद के साथ नृत्य के साथ होली खेली। रुण्डल सन्तों के बाग के भक्तों की खुशहाली और शांति के लिए हर साल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता हैं।इस के साथ ही सप्ताह भर चले श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ।

सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।प्रधान यजमान शिवपाल यादव, कैलाश सैनी, हरफूल यादव, नन्दकिशोर सैनी, दिलीप खडोतिया, गोपाल सिंह शेखावत,रणवीर शेखावत, सत्यनारायण, कैलाश सैनी हरि शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा सहित अनेकों द्वारा भागवत का पूजन कर कथाव्यास यज्ञाचार्य का स्वागत कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं, बहनें व भक्तगण उपस्थित थे।