हैरिटेज निगम में अब तक 5 लाख 40 हजार 807 रजिस्ट्रेशन किये

www.daylife.page 

जयपुर। आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ देने के उद्देश्य से  प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंप में नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने  अब तक 5 लाख 40 हजार 807 रजिस्ट्रेशन  किये है एवं गुरुवार को सभी जोन ने  2 हजार 868  गारंटी कार्ड वितरित किये।

महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के सभी जोन निरंतर रूप से महंगाई राहत कैंप में लगे हुए है एवं प्रत्येक दिन शिविरों में होने वाले रजिस्ट्रेशन का लेखा - जोखा रख रहे है जिससे प्रत्येक जोन द्वारा किये गये कार्य के बारे में पता चल सके।

निगम हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज ने अब तक कुल रजिस्ट्रेशन में अन्नपूर्णा योजना 77,974, चिरंजीवी दुर्घटना में 1,27,359, चिरंजीवीं स्वास्थ्य बीमा 1,27,359, निःशुल्क कृषि बिजली में मुख्यमंत्री 1,044, यूनिट निशुल्क बिजली योजना में 1,30,857, घरेलू गैस सिलिंडर 12,462, कामधेनु  12,462, व  पेंशन में 45,313, इंदिरा गांधी शहरी एवं ग्रामीण रोजगार योजना में 4,999 व 616 रजिस्ट्रेशन किये।