जयपुर। राजस्थान के जयपुर के प्रताप नगर स्थित विद्या सागर विद्यालय में 10-11 जून 2023 को राज स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन द्वारा 5वीं राजस्थान राज्य कराते प्रतियोगिता 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता की मेजबानी जयपुर कराते एसोसिएशन द्वार की गई। चयनित खिलाड़ी NKF कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय गहलोत ने बताया कि जयपुर कराटे एसोसिएशन द्वारा विगत दिनों में शुल्क रहित चयन प्रतियोगिता कराई गई थी, और उसी तर्ज पर स्टेट एसोसिएशन के ध्वज तले स्टेट प्रतियोगिता भी शुल्करहित होना निसंदेह रूप से बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।
राज स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शुल्करहित सुविधा होने से कराटे खिलाड़ियों को एक स्थाई पहचान के साथ साथ अतिरिक्त आर्थिक व्ययों से राहत मिलेगी। उन्होंने साथ ही बताया कि किसी भी एसोसिएशन द्वारा स्टेट लेवल पर शुल्करहित प्रतियोगिता आयोजित कराने का यह प्रथम अवसर हैं। उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जय कुमार सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के कई जिलों के खिलाड़ियों के बीच सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग के काता, कुमिते शैली के मुकाबले खेले गए, जिनमें भिन्न-भिन्न आयुवर्ग, भारवर्ग के खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे NKF कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सम्बद्धता निदेशक सेंसई लाल दरड़ा ने राज स्पोर्ट कराते एसोसिएशन सहित जयपुर कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित शुल्करहित प्रतियोगिता आयोजन की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता के अंत में राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष व सचिव ने समापन की घोषणा की। राजस्थान की इस ऐतिहासिक प्रथम शुल्करहित राज्य कराते प्रतियोगिता में पवन कुमार शर्मा, विरेन्द्र सिंह रावत, जय कुमार सेन, बबलू सिंह, नवल रूदियाल, शिवाली, जवाहर सिंह, पवन शर्मा, नीरज, प्रतीक सिंह रावत, अजय जावा, युगम उपाध्याय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।