निगम की 4 से 5 गाड़ियां अतिक्रमियों पर रख रही है नजर : महापौर

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने उपायुक्त सतर्कता श्रीमति मनीषा यादव के निर्देशन में बुधवार को हैरिटेज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई की । 

श्रीमति गुर्जर ने कहा कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बड़ी चौपड़, ट्रांसपोर्ट नगर, रामबाग चौराहा, सौडाला, चौगान चौराहा, रामगढ़ मोड़, कुंडा, पुरानी चुंगी आदि स्थानों पर जाकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की। 

महापौर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ते ने 2 ट्रक सामान जब्त कर गोदाम में पहुुंचाया। उपायुक्त सतर्कता श्रीमती मनीषा यादव ने बताया  कि हैरिटेज निगम निरंतर रूप से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है एवं निगम की 4 से 5 गाडियां हैरिटेज क्षेत्र में घूमते हुए अतिक्रमण करने वालों पर नजर रख रही है व अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण करने वालों को नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहा है।