जयपुर। जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। देश के खिलाड़ियों के समर्थन में धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के लोग हैं, इसी कड़ी में राजस्थान के आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि धरना जिन मुद्दों पर शुरू हुआ, उस पर अभी तक कोई अमल नहीं हो पाया। सरकार ये तो कह रही है की एफ आई आर दर्ज कर ली है गई है कार्यवाही हो रही है लेकिन एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। यह एक प्रश्न चिन्ह है, इस विषय पर सरकार का पक्ष और पहलवानों की मांग को बातचीत के जरिए समाधान नितांत जरूरी है क्योंकि कहीं न कहीं इस धरने की आड़ में फिर देश में कोई नई बहस न छिड़ जाए।
प्रदर्शनकारियों का जो अधिकार है उसे मिलना चाहिए सिर्फ धरना जितना पुराना हो रहा है उसका राजनीतिकरण शुरू हो गया है मुद्दे के समाधान पर अब तक कोई पहल नहीं हुई हां प्रदर्शन का दायरा निरंतर बढ़ रहा है जिससे राजधानी दिल्ली मैं फिर जाम और अव्यवस्था जैसी स्थिति पैदा होगी जो जनहित मैं सही नहीं है। प्रेस विज्ञप्ति में आम आदमी के पीयूष शर्मा ने कहा हम युवा वर्ग का फर्ज है की देश की धरोहर और बहन बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन ऐसा भी क्या हो गया है की इतने दिन बीतने के बाद भी इस शिकायत का मुद्दा और फिर राजनीतीकरण होने के बाद भी इतनी बड़ी शख्सियतों का साथ मिलने के बाद भी आज रोज कल के प्रदर्शन विस्तार पर बहस क्यों हो रही है। देश का सभ्रांत वर्ग इस विषय पर देश की बेटियो के ऊपर हो रहे मानसिक आघात, का क्या हल निकालेगा, क्योंकि देश मैं बढ़ती इस तरह की शारीरिक शोषण की घटनाएं भविष्य के भारत की जन्मी और अजन्मी बेटियो के सामने एक अच्छा इतिहास नहीं लिखेगा अब इस आंदोलन का समापन होना चाहिए।