हबीब खान लोहानी की पुण्यतिथि से परिंडे लगाने का अभियान शुरू होगा

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी ने कहा कि गरीब की खिदमत भी खुदा की इबादत है यह शब्द सोनी ने राजस्थान गरीब उद्धार विकास मंच की बैठक में कहे। 

सोनी ने कहा कि ग़रीब की तन मन धन से सदैव मदद करते रहे इससे दिल को सुकून मिलेगा और इनकी दुआओं से आपके रुके हुए काम भी बनने लग जाएंगे। 

सोनी ने कहा कि गर्मी के कारण पक्षियों को पानी की समस्या आ रही है ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों पर पानी के परिंडे लगाकर पुण्य का काम करें क्योंकि इंसान तो अपनी समस्याओं को बता सकता है लेकिन बेजुबान जानवरों का दर्द हमको ही समझना पड़ेगा। 

सोनी ने कहा कि 30 मई को हबीब खान लोहानी की पुण्यतिथि आ रही है इस पर एच के लोहानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 21 परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा।