ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने विज्ञान में लहराया परचम

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा परी क्षेत्र में स्थित ग्रामीण परिवेश के डीपीएस खोरा लाड खानी में पढ़ने वाले बच्चों ने घोषित विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं! विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में किशन बेनीवाल ने 95.80 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर आर्यन चौधरी 93.80 अंक एवं तीसरे स्थान पर मनीष चौधरी पुत्र तेजाराम जाट ( लाइनमैन ) 93.60, भीमांशु बुनकर 93.60 अव्वल रहे राजवीर योगी 92.40, राजेश जाट 92.20, शीतल यादव  91.20, ज्योति चौधरी 91.00,  दीपक चौधरी 91.00, तेशराज रातावाल 91.00, रीना चौधरी  90.80, कृष्णा जिंजवाडिया 90.40, मनीषा भाटी  90.40, मयंक जिंजवाडिया 90.40, मनीष कपूरिया 90.20, रवीश गुर्जर  90.00 शाहपुरा परी क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में डीपीएस विद्यालय का परचम लहराया हैं। विद्यालय के निदेशक शिवनारायण चौधरी ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधि खेलकूद एवं अनुशासन का पाठ सिखाते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है।