सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। राजस्थान महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार आम जनता को विभिन्न योजनाओं का तुरंत लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के साथ 24 अप्रैल से शुरू हुए हरमाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत कैंप में सभी योजनाओं का करीब 14 हजार से अधिक लोगों का सोमवार तक पंजीकरण किया गया है। जिससे मुख्य योजनाएं हैं मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कामधेनु योजना, 100 यूनिट बिजली सहित अन्य योजनाएं राहत कैंप में सम्मिलित है।
कैम्प का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का है। जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा नगर निगम गेटर जयपुर के कैंप प्रभारी महेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि 24 अप्रैल से लगातार राहत कैंप में, एईईएन चंद्रमोहन एआर आई सहायक कर्मचारी भवानी शंकर सहायक कर्मचारी हेमराज जाबडोलिया पवन कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर एकता दुबे रोशनी दुबे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू सुनीता शर्मा सुनीता पाराशर पुष्प लता आदि अपनी सेवाएं दे रही है।