अमृतकाल के पंच प्रण पर युवा प्रतिभाओं ने भरे रंग

युवा अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके अपने माता- पिता एवं समाज का नाम करें रोशनः जौनपुरिया 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र टोंक के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय निवाई के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार एवं कन्या महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रेणु अग्रवाल ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण पर आधारित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला युवा उत्सव 2023 का आयोजन हुआ जिसमें जिले के सभी उपखंड के युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सुखबीरसिंह जौनपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिससे युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है एवं मानसिक विकास होता है साथ ही युवा अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि जो नया सीखने व बदलाव लाने का कार्य करता है, वही युवा है, आज का युवा कल का भविष्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत युवा प्रतिभागियों 

द्वारा युवा शक्ति से जनभागीदारी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एवं प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला, स्वलिखित कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण, सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता सहित पांच प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 'आवाज दो' अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की आत्म सुरक्षा हेतु ट्रेनिंग सैशन लिया गया। युवाओं के कौशल हेतु आईसीआईसीआई फाउंडेशन जयपुर द्वारा व्याख्यान भी लिया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर आयोजित लघु नाटक 'ज्योति' का भी रंगमंच किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए जिनका मुआयना सांसद महोदय द्वारा किया गया ।

ये रहे विजेता 

कविता प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर विश्राम उमरवाल, द्वितीय स्थान पर अनामिका वर्मा, तृतीय स्थान पर नेहा टेलर रही, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विनीता जैन, द्वितीय स्थान पर शिवानी गोयल, तृतीय स्थान पर जयम सिंह चौहान रहे, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर स्वाधीन आनंद शर्मा, द्वितीय स्थान पर कोमल प्रजापत, तृतीय स्थान पर आदित्य सिंह जैसावत रहे, सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर  पायल परिडवाल एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान पर पायल जांगिड़ एंड ग्रुप, तृतीय स्थान पर पायल चौधरी एंड ग्रुप रहें। भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर पूर्वी यादव, द्वितीय स्थान पर सोनिया शर्मा, तृतीय स्थान पर गोपी कृष्ण पारीक रहे। कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।विजेता प्रतिभागी जुलाई में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, मंत्री मनोज वर्मा, पूर्व मंत्री मनोज पाटनी, जगदीश बैरवा, सुरेश राजवंशी, हनुमान टोडवाल, प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी, डॉ कुसुम कौशिक, डॉ योगेंद्र नरूका, डॉ लक्ष्मी शर्मा, महेंद्र जैन, प्राचार्य रेनू अग्रवाल, श्वेता नागर, लेखाकार तुलसीराम मीणा, युवा कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह, चंद्रभान बैरवा, राहुल शर्मा, अशोक सैनी, नरेंद्र फुलवरिया, मनीष बैरवा, मुकेश गुर्जर, विजेंद्र सिंह राजावत, देशराज कीर, श्योजीलाल धाकड़, देवकरण गुर्जर, सावन धाप सहित कई युवा मौजूद थे। मंच संचालन व्याख्याता दीपेंद्र सिंह राजावत ने किया।