माहेश्वरी समाज ने उत्पत्ति दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। श्री माहेश्वरी समाज टोंक ने माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें सबसे पहले भगवान महेश की शोभायात्रा पुरानी टोंक स्थित मदन मोहन महाराज के मंदिर से निकाली। उसके पश्चात भगवान भोलेनाथ की महा आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ।

बाकी का कार्यक्रम यज्ञ के बालाजी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन टोंक में संपन्न हुआ। जिसमें माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता और विभिन्न खेल जैसे इसकी टोपी उसके सर और देवरानी जेठानी आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

बाद में समाज के मंदिर श्री कल्याण की झांकी सजाई गई और महा आरती के पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस उत्पत्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे माहेश्वरी समाज टोंक के अध्यक्ष डॉ राजेश मालपानी महा मंत्री महेश जाजू, कोषाध्यक्ष सुनील बाहेती समाज के संरक्षक भगवान दास अजमेरा डॉ गोपाल माहेश्वरी, सुरेश काहलया, राजू मूंदड़ा और महिला मंडल से महिला अध्यक्ष हेमलता तोषनीवाल, मंत्री संतोष जाजू कोषाध्यक्ष पूजा मूंदड़ा, रेखा जाजू, चंपा देवी जाजू आदि उपस्थित रहे।