राजकीय बालिका विद्यालय बापू नगर ने लहराया परचम

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परिणाम में विद्यालय की वाणिज्य संकाय की छात्रा गीतिका पुरोहित 93.40% को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने सम्मानित किया और मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि  पटरी पार का एकमात्र सरकारी विद्यालय जहा अधिकतम अभाव ग्रस्त परिवार के बच्चे अध्ययन करते है वहा से ऐसी प्रतिभा का  निखर कर आना प्रसंशनीय है। 

वाणिज्य संकाय की ही तान्या सिंह को90.60% टीना कुमारी 87.60% ने भी अच्छा स्थान अर्जित किया। विज्ञान संकाय में दुर्गेश नंदिनी सक्सेना  ने 85%पायल पुरबिया 85%  सिंघवी कुमारी ने 85% प्राप्त  करने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय  पार्षद लव कुमार जोशी, लाडो सेवा फाउंडेशन के लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने आशीर्वाद प्रदान किया।