जयपुर। ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें लोगो ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। अबू बकर ने पूरा इंतज़ाम अपनी टीम के साथ संभाला। हाजी सईद ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं उन्होंने यह भी कहा शिक्षित बनो, संगठित रहो।
जानकारी देते हुए इरफान खान ने बताया की ऑल इंडिया पयामें इंसानियत फोरम के तत्वावधान में आयोजित किया गया। यह कैंप हरिबक्स कांवटिया हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में 9 बजे से 2 बजे आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों ने कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लड डोनेशन के लिए आह्वान किया। वही ऑल इंडिया में इंसानियत फॉर्म ने रक्तदान करने का लोगों को जागरूक किया। इंसानियत को बरकरार रखने के लिए रक्तदान करे। हमारा खून किसी और के रगो में बहे यह भी पुण्य का काम है।इस अवसर पर शास्त्री नगर निवासी मुजाहिद खान ने रक्तदान किया। वही मुजाहिद खान का हौसला अफजाई की ओर सम्मानित किया गया।