जयपुर। श्री देहलावास बालाजी मंदिर मैं हजारों की संख्या में भक्तों ने शाम 8 बजकर 9 मिनट पर श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। सम्पूर्ण भारतवर्ष में 100 करोड़ लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ एक समय पर कराने का संकल्प लेकर चल रहे अमरनाथ महाराज ने हनुमान चालीसा के महत्व को बताया आप कैसे पढ़े? कब पढ़े/ कई चौपाइयों के अर्थ बताये और सामूहिक पाठ से क्या क्या लाभ होता हैं। हनुमान चालीसा के बाद मंदिर महन्त कैलाश शर्मा पुजारी ने आरती कर प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम संयोजक रामावतार छिपा ने बताया हनुमान चालीसा प्रबंध समिति व देहलावास बालाजी मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुजारी विश्णु शर्मा सांगानेर विधायक अशोक लाहौटी, महापौर सोम्या गुजर,युवाशक्ति मंच के सुनील सिंह ,बिरदीचंद बम्बाला, पार्षद महेंद्र शर्मा ,मोती लाल मीणा,बाह्म प्रकाश, शंकर शर्मा, पूर्व पार्षद शंकर शर्मा, राधेश्याम छिपा, अशोक गजरावत, एडवोकेट आशीष गौतम, महेश गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, त्रिलोक खण्डेलवाल, भगवान सहाय कुमावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।