हकत्याग के दस्तावेजों का भी अब होगा शिविरों में पंजीयन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी 

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 के दौरान आयोजित शिविरों में हकत्याग के दस्तावेजों का शिविर स्थल पर ही पंजीयन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। 

प्रस्ताव के अनुसार, जिन पंजीयन उप-जिलों में पूर्णकालीन उप-पंजीयक नियुक्त हैं, उन उप-जिलों में पदस्थापित तहसीलदार/नायब तहसीलदार को ऐसे उप-जिलों के लिये प्रशासन गांवों से संग अभियान-2023 के दौरान शिविर स्थल पर हकत्याग के दस्तावेजों का पंजीयन कार्य सम्पादित करने के लिए अधिकृत किया गया है। गहलोत की इस स्वीकृति से शिविरों में हकत्याग सहित सभी कार्य एक ही स्थान पर सरलता से संपादित हो सकेंगे।