सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। रामलीला मैदान में बच्चों के सेर सपाटा के लिए कई तरह के झूले, मिनी एस्सेल वर्ल्ड मेगा ट्रेड फेयर बच्चों की सैर सपाटा के लिए रामलीला मैदानवासियों के लिए आकर्षण केंद्र बना हुआ है मेला संचालक वीर सिंह यादव व रामलाल शर्मा ने बताया कि इस मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए हवाई नाव, झूला, जेट मेट्स झूला, रेसर झूला, रेसिंग कार व जंपिंग सहित झूले का आनंद ले रहे हैं और विभिन्न तरह के गेम्स व कई खाने पीने कि व्यंजनों का भी लुफ्त उठा रहे हैं।