धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति श्रमण संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ कॉलोनी राजुल संभाग निर्माण नगर द्वारा धार्मिक शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन पदम चंद राजरानी गंगवाल के परिवार द्वारा किया गया। झंडारोहण का कार्यक्रम पूरन चंद, राजेश जैन के द्वारा किया गया। मंगल कलश की स्थापना किशोर जैन के द्वारा की गई। यह कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, चित्र अनावरण, मंगल कलश स्थापना, जिनवाणी विराजमान आदि से प्रारंभ किया गया। 

सुश्री अश्विनी जैन के द्वारा मंगलाचरण किया गया। पंडित पारस भैया एवं आदि भैया सांगानेर के नेतृत्व में इस शिविर का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में निर्माण नगर समाज के सभी महानुभाव ने उत्साहित होकर अपनी सहभागिता दिखाई राजुल संभाग की महामंत्री सुनीता जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में युवाओं में धार्मिक शिक्षा के बीज प्रवृत्त करना है और धर्म के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अध्यक्ष कांता जैन के द्वारा धन्यवाद दिया गया। संस्थापक अध्यक्ष शांति सेठी उपाध्यक्ष प्रमिला सेठी मनोनीत सदस्य रजनी जैन यह सब कार्यक्रम निर्माण नगर जैन समाज की उपस्थिति में किया गया।