पाटोत्सव भंडारा व पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रविवार को ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 प्रेम दास त्यागी महाराज आश्रम माधोवेणी धाम बिशनगढ़ में पाटो उत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बिशनगढ़ व आसपास क्षेत्र के कई हजार लोगों ने व साधु संतों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेस नेता मनीष यादव ने भी शिरकत की साथ ही आश्रम के संत श्री श्री 108 श्री रामदास महाराज के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

जिसमें गायत्री परिवार के थाना राम जाट ने बताया की इस वर्ष जून माह के अंतिम सप्ताह में अरड़ ‌की धाम व आसपास क्षेत्र में 51 पेड़ बरगद पीपल व गुल्लर के लगाए जाएंगे। पेड़ कायमगंज उत्तर प्रदेश से 12 से 15 फीट की ऊंचाई के मंगवाए जाएंगे। साथ ही ट्री गार्ड व पानी की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की जाएगी। संगोष्ठी में बिशनगढ़ के पर्यावरण प्रभारी रामकरण टाटला, कैलाश जलजला, गायत्री परिवार के साधु राम यादव, मालीराम कानूनगो, रामकरण फौजी, राजेंद्र सिंह यादव, विक्रम डाबड, नेमीचंद आफरिया, राजेश गोठवाल, धारा सिंह राठौड़, सूर्यकांत शर्मा, रामनारायण मेहता आदि ने भाग लिया।