पात्रता के अनुसार महंगाई राहत कैंपों का मिले भरपूर लाभ : मंजू राजपाल

www.daylife.page 

जयपुर। शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती मंजू राजपाल ने चूरू जिले के सातड़ा व जसरासर में महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किये।  इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का समुचित लाभ मिलना चाहिए। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सरलतम प्रक्रिया से रजिस्ट्रेशन हो रहा है, कम से कम दस्तावेजों के साथ राज्य सरकार की 10 योजनाओं में एक साथ एक ही जगह रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है,यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि जो लाभार्थी परिवार अपने गांव में लगे मोबाइल कैंप में किसी कारणवश वंचित रह गए, वे परिवार स्थायी कैम्पों में जाकर अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाएं, इस दिशा में व्यापक प्रयास किए जाएं।