आंधी तूफान से 16 फीडर फाल्ट हुए
जाफ़र लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा की टीम तन मन से जनता को राहत पहुंचा रही है विद्युत चोरों में दहशत पैदा करते हुए उपभोक्ताओं को राहत पहुंचा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित फिडर फाल्ट हो गए थे। कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत ने बताया कि 11 केवी खोजा वाला, घासीपुरा, उदावाला, वाटर वर्क, मामटोरी खुर्द, मामटोरी कला व बोचिया वास कुल 7 फीडर फाल्ट होगए थे जिनको फीडर इंचार्जों ने अविलम्ब ठीक करवा के जनता को राहत पहुचाई हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के अंतर्गत आने वाले 11 के वी 3 फीडर फाल्ट हो गए थे। कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव ने बताया कि अरनिया (कंवरपुरा सब स्टेशन), लखेर (चक मनोहरपुर सब स्टेशन), सुंदरपुरा (चंदवाजी सब स्टेशन) कूल 3 फीडर फाल्ट हो गए थे जिनको फीडर इंचार्जों ने सही करके जनता को राहत पहुचाई हैं। 

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़ खानी के अंतर्गत आने वाले 11 के वी के 6 फीडर फाल्ट हो गए थे। इनमें खोरा, छारसा, सुराणा, नेकावाला, धलेर, रतनपुरा आदि फीडर फाल्ट थे फीडर इंचार्जों ने ईनको ठीक करते जनता को राहत पहुचाई है।