रामेश्वरम स्कूल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में दिया उत्कृष्ट परिणाम

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.page 

जयपुर। रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा ने विद्यालय में सत्र 2022-23  12 वीं बोर्ड परीक्षा में सभी संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें विज्ञान वर्ग में यश भार्गव 91%, भानु जांगिड़, 88 % ज्योति भाखरीवाल 88%, पूनम कंवर 88%, निकिता यादव 87%, कोमल यादव 87%, आयुष शर्मा 86%, पायल सैनी 86%, नेहा जांगिड़ 85%, प्रिया यादव 85%, प्रियंका यादव 85% ,ब्रह्मानंद यादव 85% ,सुनील कुमावत 85%, ने अंक प्राप्त किए। 

कला वर्ग में रितिका चौधरी 93% मोनिका बुनकर 91% अंजली शर्मा 89% अनीशा शर्मा 88%, पलक भाकड़ीवाल 87%, मीना यादव 86 %, पूजा चौधरी 86% भावना बसरानी 85 % दीपांशु 85% अमनदीप सालोदिया 85% निशा वैष्णव 84% राहुल कुमार गुर्जर 84% भावना राठौड़ 83% साक्षी शर्मा 83% विनीता शर्मा 83%

वाणिज्य वर्ग में सचिन शर्मा 87% ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए विद्यालय निदेशक अजय कुमार बिलवाल द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को माला व साफा पहनाकर विद्यालय में सम्मानित किया गया छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों व माता-पिता को दिया कार्यक्रम में उपनिदेशक  विजय कुमार ,प्रधानाचार्य पंकज मीणा, उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद कुमावत भूगोल व्याख्याता श्यामलाल घोड़ेला रसायन व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा, गणित व्याख्याता  नरेश कुमार मीणा, श्रीमती अनीता शर्मा ,श्रीमती मधु शर्मा, राजेंद्र कुमावत उपस्थित रहे अभिभावक लक्ष्मण चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राजू सैनी आदि उपस्थित रहे व प्रतिभाओं को सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय निदेशक व प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस परिणाम के लिए बधाई दी।