सरकार ने जमीन की दी लीज पर, ग्रामीण नही करने दे रहे खनन

जाफ़र खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम देव का हरवाड़ा के चक मनोहरपुर गांव में सरकार ने शीश राम को जमीन लीज पर दी है। जिसमे उसके द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है। जिसको ग्रामीण आबादी क्षेत्र होना बताकर काम नहीं करने दे रहे हैं। जिस पर खनन मालिको ने मामले की शिकायत थाना पुलिस में कर मांग की है। 

जानकारी के अनुसार चक मनोहरपुर गांव में शीशराम रणवा ने 2048 तक के लिए लीज ले रखी है। जिसमे कुछ दिनों से खनन कार्य कर रहा है। किंतु ग्रामीण मौके पर आ जाते हैं और लीज वाले स्थान पर आबादी बताते हुए जेसीबी मशीन को कार्य नहीं करने देते हैं । मालीराम मीणा ने  बताया की काफी दिनों से चक मनोहरपुर में कोई लीज नहीं है जबकि जमीन की लीज हुई है। 

यहां आए दिन विवाद के चलते खनन मालिक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने लीज मालिक से लीज के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। खदान मालिकों ने खनन से संबंधित कागज भी थाने में प्रस्तुत कर दिए हैं। इस दौरान ग्रामीण विरोध पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया की जहा अवैध खनन का कार्य चल रहा है वहा पर  भोमयाजी महाराज का मन्दिर व शिव मन्दिर भी शामिल है।वही पानी की टंकी भी पास में है। एसे में अभी बच्चो की परीक्षा चल रही है। जब खनन का कार्य चलता है। तो काफी समस्या होती हैं।