जीना उसीका है जिसने ये राज जाना, ...है काम आदमी का ओरो के काम आना

जाफ़र लोहानी/ मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस आमजन में विश्वास व अपराधियो में डर पैदा करती हुई आई हैं तथा गरीब और जरूरतमंदों की भी मदद करने ने पीछे नही रहती हैं इसकी एक बानगी उदावाला गांव में देखने को मिली हैं। 

श्री कृष्णा ग्रुप राजस्थान पुलिस ग्रुप व जयपुर ग्रामीण दिल्ली पुलिस ग्रुप के सदस्यों को जैसे ही पता लगा कि उदावाला मनोहरपुर गांव में मोनिका मीणा पुत्री जयराम मीणा जो पिछले दिनों घर की दीवार गिरने के कारण जख्मी हो गई थी जो अभी आईसीयू में एडमिट है और उनके घर की हालत बहुत ही दयनीय है कच्चे घर के ऊपर टीन शेड भी नहीं है, तो श्री कृष्णा पुलिस टीम राजस्थान पुलिस ने 44000 रुपए व जयपुर ग्रामीण दिल्ली पुलिस ने 7000 रुपए के संयुक्त मदद अभियान द्वारा मुहिम चलाकर 51000 रुपए की सहायता दी गई। जयराम मीणा के चार बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उनकी पत्नी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत भाना राम यादव ने कहा कि ग़रीब मदद करने से दिल को सुकून मिलता हैं, उन्होंने शायराने अंदाज में गीत गाते हुए कहा कि जीना तो हैं उसी का जीसने ये राज जाना, है आदमी का ओरो के काम मे आना।