रोजा ऐसी इबादत हैं जो इंसान को गुनाहों से बचाता है : आलोक बेनीवाल

स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रोजा और नमाज बेहद जरूरी : रशीद अहमद 

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नूरानी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा  रोजा अफ्तार का कार्यक्रम रखा गया जिसमें राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शिरक़त करके विधिवत मग़रिब की अजान के बाद में रोजा खोला गया। 

इस अवसर पर विधायक आलोक बैनीवाल ने कहा कि रोजा एक ऐसी इबादत हैं जो गुनाहों से बचाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत नगरीय निकाय वार्ड में 2 दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे जिनके साथ साथ महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से किया जारहा हैं, महंगाई राहत केम्पों में सम्मिलित योजनाओं का जरूर लाभ लेवें। 

मोहल्ले वासियों द्वारा पानी की समस्या बताई गई हैं इसके बारे में विधायक ने कहा कि अविलम्ब इस पानी की समस्या को भी दूर कर देंगे। जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर ने कहा कि रोजा अनुशासन का पाठ पढ़ाता हैं। नगर पालिका मनोहरपुर के प्रतिनिधि श्याम लाल प्रजापति ने कहा कि रोजा भूखें लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करता हैं।

इस अवसर पर रशीद अहमद एचएफ़एम ने रोजे की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रोजा और नमाज बेहद जरूरी हैं। कांग्रेस शाहपुरा ब्लॉक के उपाध्यक्ष इस्लाम मंसुरी ने कहा कि रोजा प्यासे लोगों को पानी पिलाने के लिए प्रेरित करता हैं। समाज सेवी अब्दुल हमीद खान ने कहा कि रोजा बुराइयों को छोड़ने व अच्छाइयों को अपनाने पर जोर देता हैं। 

इस अवसर पर एमएमवीएस के नायब सदर सईद अहमद चोहान, एडवोकेट मुराद खान, एडवोकेट अब्दुल रशीद सौलंकी, अब्दुल हकीम खान, शब्बीर खान, इकराम खान पड़ियार, पार्षद अब्दुल माजीद  खान, तौसीफ खान, मौलाना निसार खान, मजदूर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी आदि लोग मौजूद थे।