परिचय : वृक्ष मित्र सम्मान, अरुण तिवारी, अमेठी, उप्र

परिचय प्रस्तुति : वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत के अनुसार सम्मेलन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व अन्य राज्यों के पर्यावरण रक्षा व वृक्षारोपण अभियान से जुड़े पर्यावरण कार्यकर्ताओं को पर्यावरण प्रहरी व वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। 

www.daylife.page 

नई दिल्ली। जाने-माने जल विषयक मामलों के विशेषज्ञ और पानी पत्रकार के रूप में चर्चित व देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों के विख्यात स्तंभकार अमेठी, उप्र के रहने वाले अरुण तिवारी ने राजस्थान की अरवरी नदी के जलागम क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के जल संकट से जूझते लोगों की अरवरी संसद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही नहीं तकरीबन दो दशक के दौरान उन ग्रामीणों के अनुभवों और उनकी पीड़ा को लिपिबद्ध कर "अरवरी संसद" नामक एक वृहद ग्रंथ की रचना का पुनीत कार्य भी किया है। 

आने वाले समय में यह ग्रंथ राजस्थान में जल संरक्षण की दिशा में तरुण भारत संघ की अगुआई में किये गये ऐतिहासिक कामों का न केवल महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, बल्कि यह भी जानकारी देने का काम करेगा कि राज्य में अकाल से जूझते ग्रामवासियों ने श्रमदान और आपसी सहकार की बदौलत इस पहाडी़ क्षेत्र में किस तरह जोहड़, एनीकट के निर्माण के माध्यम से न केवल सूखी नदियां पुनर्जीवित कीं, बल्कि इस क्षेत्र को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बना हराभरा करने में सफलता पायी। 

प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति राष्ट्रीय सम्मान आदि अनेकों सम्मान /पुरस्कारों से सम्मानित अरुण तिवारी जी द्वारा जल विषयक त्रासदी, पानी के व्यवसायीकरण व बहुराष्ट्रीय कंपनियों की पानी के कारोबार की साजिशों सम्बन्धी आपकी लिखित पुस्तकें काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे मनीषी चिंतक, पत्रकार एवं लेखक श्री अरुण तिवारी जैसे महान पर्यावरणविद की इस समागम में गरिमामयी उपस्थिति से हम सभी न केवल हर्षित हैं, बल्कि गौरवान्वित होंगे।