www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास एवं दूर-दराज के क्षेत्र में ईद उल फितर का पर्व विधिवत रस्मो रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मोहल्ला खाकीशाह में स्थित ईदगाह मस्जिद में जामा मस्जिद के पेश इमाम नसरुद्दीन साहब ने नमाज अदा कराई व नमाज अदा करने के बाद में भारत देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इसके बाद यहां पर मेले का आयोजन हुआ जिसमें छोटे बच्चों ने खरीदारी की। जैसे ही शाही सवारी गांधी चौक में पहुंची वैसे ही राजनीतिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी गण और शाहपुरा के विधायक आलोक बेनीवाल आदि ने शाही सवारी का स्वागत करते हुए पेश इमाम नसरुद्दीन साहब को साफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
इस अवसर पर जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, न पा के प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रजापति, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व्यास, इस्लाम मंसूरी, पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद बुनकर, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी, अब्दुल हमीद खान, महिपाल सिंह गुर्जर, सईद अहमद चौहान, सलीम खान, मुस्तकिम खान, बूंदू खान आदि उपस्थित थे।
मुस्लिम समुदाय के द्वारा विधायक आलोक बेनीवाल सहित अन्य लोगों का सांफ़ा बांधकर स्वागत किया। लोगों ने बताया की शाही सवारी मोहल्ला सारवान से बैंड बाजे के साथ बड़े ही लवाजमें के साथ निकली जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए मोहल्ला खाकीशाह में स्थित ईदगाह मस्जिद तक गई जहां पर ईद उल फितर की नमाज अदा कराई गई इस शाही सवारी को देखने के लिए आसपास व दूरदराज के सैकड़ों हिंदू मुस्लिम लोग आते हैं, गढ़ में स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम शेर मोहम्मद ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कराई।
सैय्यद बाबा मार्केट में मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा मोहब्बती शर्बत बनाकर लोगों को पिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। पूरे महीने के रोजे रखने वाले लोग नए कपड़े पहनकर खुशबू से महकने वाला इत्र लगाकर खुशनुमा माहौल में ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आए वही छोटे लड़के बड़ो से ईदी लेते हुए नजर आए।
कांग्रेस के नेता मनीष यादव ने भी शिरकत की इस पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनीष यादव का भी भव्य स्वागत किया। ईद व परशुराम के जन्मोत्सव की मुबारकबाद दी जहां हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी वही मुस्लिम भाइयों ने भी हिन्दू भाइयों को परशुराम के जन्मोत्सव की मुबारकबाद दी।