मनोहरपुर नगर पालिका ने पट्टे किये वितरित

जाफ़र लोहानी/मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  नगर पालिका परिसर में महंगाई राहत शिविर का आयोजन पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला, कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत थे।

जानकारी के अनुसार महंगाई रात शिविर में सुबह से ही लोगों का आने का तांता लगा रहा देखते ही देखते काफी संख्या में लोग शिविर में एकत्रित हो गए।  कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन कुल 1600 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शिविर के दौरान लोगों को पट्टे मिलने की उम्मीद थी। पालिका प्रशासन ने 25 पट्टे  वितरित करने का आश्वासन दिया था। किंतु देर होने से 5 पट्टे वितरित किए गए।  इस मौके पर शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला ल ने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की पहल पर शिविर में पट्टा मिल रहा है आमजन राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे। इस दौरान पूजा कुलदीप, शंकर प्रजापत, सुनीता कुमावत, पार्षद मोहन संतका, पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर सहित कई लोग मौजूद थे।