भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया दिव्य ज्योति यात्रा के पोस्टर का विमोचन
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल और त्रिदेव नंदी गौ सेवा समिति जालिमपुरा एवं श्रीश्याम सेवक परिवार संस्था द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा के पोस्टर का विमोचन भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रवक्ता रामलाल शर्मा व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के सानिध्य में हुआ।
यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया व कवयित्री डॉ.निरुपमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित यात्रा 7 मई 2023 को झुंझुनूं से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण राजस्थान की 5500 किलोमीटर से अधिक की लगभग 21 दिवसीय आध्यात्मिक एवं जन जागरूक रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान पक्षियों के लिए 2016 परिंडे लगाए जाएंगे।
दिव्य ज्योति यात्रा का टैग लाइन है-आओ जुड़े प्रकृति के साथ। रथ यात्रा के दौरान लोगो को हरित क्रांति व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जायेगा। पोस्टर विमोचन के दौरान यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी, बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, श्रीश्याम सेवक परिवार संस्था के अध्यक्ष कुलदीप भार्गव आदि उपस्थित रहे।