सबसे बड़ा ज्ञानी क्विस कंटेस्ट का आयोजन

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से हरदेव शिक्षा निकेतन सेकेंडरी स्कूल हरदेव बिहार वैशाली मार्ग मीनावाला जयपुर में संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में सबसे बड़ा ज्ञानी क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य भूपराम शर्मा प्रधानाचार्य रहे कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के दौरान सूचना मंत्री सुनील जैन ने सबसे बड़ा ज्ञानी क्विज जनरल नॉलेज जयपुर पर्यटन स्थल आदि हास्य कॉमेडी द्वारा हंसा-हंसा कर उनका मनोरंजन करके सवाल पूछे तथा बच्चों ने सही जवाब देकर लाइव न्यूज़ नाउ चैनल प्रधान संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह के सौजन्य से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

इसी दौरान शत्रुंजय कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर काम करने वाले को प्रोत्साहित करने से दूसरे को भी सीख मिलती है इसी दौरान संस्था द्वारा सूचना मंत्री सुनील जैन ने विद्यालय प्रधानाचार्य भूपराम शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा प्रभारी संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह लाइव न्यूज़ नाउ चैनल प्रधान सम्पादक व हरिकृष्ण शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाध्यापिका ज्योति शर्मा तथा विमला सैनी,सोनू शर्मा,कृपा कंवर,मनोरमा शर्मा,कांता गुर्जर,राहुल सैन, सलोनी शर्मा, इत्यादि अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं तथा इस प्रतियोगिता में पूरे 10 प्रश्न का सही जवाब देने वाले यशवंत बैरवा,अनुराग सैन रिमझिम पलक जांगिड़ लक्षिता जांगिड़, सुंदर वर्मा विजेता रहे।