चेयरमैन के निलंबित होने के बाद भी स्वागतद्वार से नहीं हटा नाम

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। नगरपालिका सांभर के चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ के विगत 13 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सरकार द्वारा चेयरमैन के पद से हटाने व पार्षद की सदस्यता से निलंबन आदेश जारी करने के बाद भी स्थानीय पालिका प्रशासन की ओर से सांभर-फुलेरा व सांभर-नावां रोड पर लगे लगे स्वागत द्वार से आज तक चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ का नाम नहीं हटाया गया है। यहां तक की अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा के नाम में भी संशोधन नहीं किया गया है, इनका स्थानांतरण काफी पहले ही हो चुका था। बता दें कि वर्तमान में अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव पदस्थापित है। 

उल्लेखनीय है कि चेयरमैन जांगिड़ गिरफ्तार होने के बाद से अभी तक न्यायिक आभिरक्षा में सेंट्रल जेल में है। बताने लायक यह भी है कि उनके निलंबन होने के बाद अभी तक सरकार की ओर से नियमों के तहत वाइस चेयरमैन को चेयरमैन के पद का चार्ज दिए जाने हेतु कोई आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे नगरपालिका क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें भी राजनीति जबरदस्त तरीके से हो रही है।