विद्यार्थियों से चर्चा कर बांटी स्टेशनरी
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम लोचूकाबास स्थित रा उ मा विद्यालय में विदेशी मेहमानों ने भ्रमण कर विद्यार्थियों से चर्चा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, भारतीय लोगो एवं वातावरण के संबंध में अनेकानेक प्रश्न किए। जिस पर अतिथियों ने प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की उत्कंठा को शांत किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य काशी प्रसाद शर्मा सहित स्टॉफ ने इटली निवासी मेहमान एंजलिका मोन्टिनी, अलेसान्ड्रो, टोमासो सिरोनी तथा प्रेरक गाइड विशाल पारीक का मार्ल्यापर्ण कर एवं गुलाब के पुष्प भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान मेहमानों ने सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की। अतिथियों ने विद्यालय व्यवस्थाओं पर बड़ी ही खुशी जताई।
इस मौके पर चंदन पारीक, महेश पारीक, उपप्रधानाचार्य श्रवणलाल बुनकर, उमा यादव, ब्रह्मस्वरूप भार्गव, रोहिताश्व डूडी, राहुल शर्मा, रामकरण ढबास, बंशीधर रैगर, कम्प्यूटर अनुदेशक निखिल गुप्ता, व.अ. भवानी शंकर कौशिक, शंकरलाल यादव, बाबूलाल बुनकर, हनुमान सहाय यादव, विमल शर्मा, शोभा नर्मा, पीटीआई कालूराम यादव, उमराव देवी मौजूद रहे।