हैरिटेज महापौर ने सफाईकर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से कचरा डिपो उठवायें

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बुधवार को निगम मुख्यालय में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार व उपायुक्त सतर्कता नीलकमण मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ निगम के वाल्मिकी समाज से जुड़े सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से उत्पन्न स्थिति व सफाई व्यवस्था की समीक्षा की ।

श्रीमती गुर्जर ने जब उपायुक्त स्वास्थ्य से कचरा डिपो न उठने को लेकर तकाजा किया तो श्री आशीष कुमार ने बताया कि हड़ताली सफाई कर्मी हूपर व रोड स्वीपीगं मशीन पर लगे कर्मचारियों को सफाई कार्य नहीं करने दे रहे हैं । इस पर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि सफाईकर्मियों की हड़ताल का क्या भरोसा है कितनी लम्बी चल जाये । लेकिन सफाई कार्य में व्यवधान डालने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा हमें उनकी जायज मांग पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर कोई कर्मचारी सफाई कार्य से जुड़ी एजेन्सी के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करता है तो उससे समझाईश की जाये कि वे व्यवधान उत्पन्न न करें ।  

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि कचरा डिपो न उठने से हालात खराब होते जा रहे हैं व आम जन को काफी परेशानी हो रही है अतः कचरा डिपो उठवाने के लिये सतर्कता शाखा के उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी के साथ होमगार्डस को भेजा जाये । हैरिटेज महापौर ने उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि वे गैर वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों व स्वंयसेवी संगठनों का भी इस कार्य में सहयोग लें ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रह सके ।