हैरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमणों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई

4 ट्रक एवं 2 ट्रैक्टर ट्रोली सामान किया जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये । 

श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के झोटवाड़ा रोड़ शास्त्री नगर बस्ती के आस-पास के स्थानों  पर कार्यवाही करते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटया व 4 ट्रक व 2 ट्रैक्टर ट्रोली सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया।

महापौर श्रीमती गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बाजारों में बाजारों व प्रमुख मार्गों के पास अस्थायी अतिक्रमण कर नगरवासियों व देशी-विदेशी पर्यटकों के सुगम आवागमन में बाधा न पहुॅंचायें । 

उन्होंने अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने हेतु आयुक्त विश्राम मीणा की माॅनिटरिगं व उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा की व सतर्कता शाखा के कर्मियों द्वारा टीम भावना से  की जा रही कार्रवाईयों की सराहना की है।