सुजानगढ़ को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री पुनः करें विचार : हुसैन खान

www.daylife.page

जयपुर। सुजानगढ़ तहसील नागरिक समिति जयपुर की बैठक समिति के अध्यक्ष हुसैन खान के नेतृत्व में हुई। समिति अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि समिति की कार्यकारिणी बैठक में सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से की गई। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल मिश्र को पुनः ज्ञापन दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर, मेडिकल अवेयरनेस कैंप, विकलांग चेयर वितरण जैसे   सेवा कार्यों मे तेजी लाने के लिए भी बैठक में निर्णय किया गया। सदस्यों की पूर्ण जानकारी के साथ डायरेक्टरी का भी का प्रकाशन शीघ्र किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदीप डोसी, श्याम प्रजापत, राजेंद्र ढाका, मुकेश सोनी, शिवपाल डिंडारिया, रामअवतार स्वामी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित रहे।