455 डेयरी बूथ हेतु चार गुणा सफल आवेदक
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार अपने क्षेत्राधिकार में नवीन डेयरी बूथ आवंटन हेतु 455 डेयरी बूथ स्थल हेतु चार गुणा 1820 सफल आवेेदकों की लाॅटरी आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आवंटन समिति के समस्त सदस्यों के समक्ष निकाली गई।
उपायुक्त राजस्व प्रथम श्रीमती सरोज ढाका ने बताया कि डेयरी बूथ की लाॅटरी के पश्चात् सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन के पश्चात् कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात् इनके साक्षातकार आयोजित किये जाऐंगे ।
बैठक में आंवटन समिति के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद अबुबक्र, साहिल राजा (एसीपी ट्रेफिक), उपायुक्त राजस्व प्रथम सरोज ढाका, राजस्व अधिकारी चेतन कुमार जैन व रीको हाउसिगं बोर्ड और जेडीए से प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।