जयपुर। पाराशर चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य आशा लता पाराशर ने दीप प्रज्वलन करके प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद डायरेक्टर रामलाल पाराशर ने नए बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का फूल बरसा कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें गुब्बारे व गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य को सवारने में माता-पिता के लिए जीवन की पूंजी होती है ऐसे में माता पिता के आशीर्वाद से नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर प्रभु दयाल वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक नवीन वर्मा, खुशबू वर्मा, मंजू बघेल, तनीषा पाराशर, कविता कवर, आरती सैनी, पूजा कंवर, गजानंद, महेंद्र, राम सिंह, अंकित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए समाजसेवी सुनील जैन ने घोषणा की बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले आठवीं व दसवीं एवं 12वीं के स्टूडेंट को वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।