कच्ची बस्ती के बच्चों ने पंख शाला की ओर से आयोजित प्रोग्राम में रंग जमाया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। कच्ची बस्ती के बच्चों ने रंग जमाया पंख शाला की ओर से गौतम पैराडाइज, गौतम ऋषि मार्ग, मानसरोवर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में जिसमें मुख्य अतिथि अरुण सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की गई, इसके बाद कच्ची बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगीलो मारो ढोलना ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे में शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों के सामने प्रस्तुति दी। चांद वाला मुखड़ा, लूंगी डांस में बच्चों ने शानदार परफॉर्मेंस देकर वंस मोर, वंस मोर करने पर मजबूर कर दिया। 

इसी कड़ी में मास्टर राजवीर ने मुकेश के गाने मेरा महबूब आया है, बहारों फूल बरसाओ की आवाज में गाना गाकर सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई की। नृत्यांगना चार्मी खंडेलवाल ने राजस्थानी फोक नृत्य करके सभी आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया। संस्था सचिव आशीष सक्सेना ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

अध्यक्ष कविता सक्सेना ने कहा की संस्था का उद्देश्य है कि कच्ची बस्ती में जो बच्चे कचरा बीनने वाले है, उन्हें प्लेटफार्म मिल सके कार्यक्रम के दौरान पीयूष गुरबाणी ने बीटबॉक्सिंग में कभी आए हुए अतिथि वे दर्शकों के सामने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मीनाक्षी माथुर संस्थापक कला मंजर सोसाइटी, ऋषि भारद्वाज, डांस कोरियोग्राफर ममता शर्मा, बाबूलाल गौतम मौजूद रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन श्रद्धा शर्मा ने किया।